लाडली घर में मनाया विश्व विकलांग दिवस
लाडली घर शास्त्री नगर के प्रांगण में आज विश्व विकलांगता दिवस बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया कार्यक्रम में लाडली घर की शिक्षिका सुश्री उषा गुप्ता जी के सानिध्य में छात्राओं द्वारा अनेक मनोरम प्रस्तुतियां दी गई जिसमें गीत नृत्य एवं विशेष रूप से लघु नाटिका रही जिसे देखकर सभी भाव विभोर हो गए राष्ट्र संत डॉक्टर श्री कृष्णानंद जी गुरुदेव ने अपने उद्बोधन में बताया कि विकलांग होना कोई अभिशाप नहीं है सभी के जीवन में कुछ ना कुछ कमी होती है और सिर्फ शारीरिक कमी ही विकलांगता नहीं है बल्कि सच्चे अर्थों में विकलांग तो वह लोग हैं जिनके मनों में कमी है आंख होते हुए भी जो दूसरों में दोष ढूंढते हैं कान होते हुए भी जो दूसरों की निंदा सुनते हैं जीभ होते हुए भी झूठ बोलते हैं आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंध विद्यालय आदर्श नगर की प्रधानाचार्य श्रीमती रचना जी समारोह अध्यक्ष श्री जेपी तिवारी उपाध्यक्ष सीताराम जी कुमावत रहे इस अवसर पर श्री आर एस निर्वाण श्रीमती पुष्पा क्षेत्रपाल सुभाष जी चांदना दिनेश जी गोयल विश्वनाथ जी शर्मा बाबूलाल जी शर्मा के साथ लाडली घर का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
लाडली घर में मनाया विश्व विकलांग दिवस