*किशनगढ़ (अजमेर) रेल्वे स्टेशन पर दो स्वचालित सीढियां एवं लिफ्ट स्वीकृत कराने की रखी मांग*
*सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने संसद में नियम 377 के तहत उठाया जनहित मुद्दा*
कल सोमवार को लोकसभा शीतकालीन सत्र में *सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने नियम 377 के तहत लॉटरी में अपना नाम आने पर अविलम्बनीय लोक महत्व के मुद्दों पर चर्चा के दौरान किशनगढ़ (अजमेर) रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के प्लेटफार्मों पर आवागमन हेतु स्वचालित सीढ़ियॉ एवं लिफ्ट की आवश्यकता की ओर सदन का ध्यान आकर्षित किया* एवं बताया कि संसदीय क्षेत्र अजमेर (राजस्थान) के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र किशनगढ़ (अजमेर) में नवीन आधुनिक रेल्वे स्टेशन परिसर में मुलभुत एवं आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण यात्रियों एवं स्थानीय वाशिंदो को काफी परेशानियों को सामना करना पड रहा है। स्टेशन पर मुलभुत सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिए अनेक सामाजिक, राजनैतिक एवं दैनिक यात्री संघो के अलावा अनेक सगठनों द्वारा कई बार रेल्वे प्रशासन एवं मुझे ज्ञापन देकर समुचित मीठा पानी, कैंटीन, लिफ्ट, स्वचालित सीढियां लगाने एवं स्टेशन परिसर के अन्दर व बाहर आवाजाही हेतु बने अण्डरपासों में वर्षा ऋतु के समय निरंतर भरे रहने से आवाजाही में हो रही विकट समस्या को मध्यनजर रखते हुए स्थायी समाधान करने की मांग कर चुके है। लगभग बीते दो वर्षो में किशनगढ़ का यह नवीन रेल्वे स्टेशन नाम का ही आधुनिक स्टेशन बन कर रह गया है जिस कारण यात्रियों एवं स्थानीय वाशिंदो में दिन-प्रतिदिन गहरा रोष व्याप्त होता जा रहा है।
वर्तमान में रेल्वे स्टेशन परिसर में आवाजाही हेतु निर्मित पहाड़ के समान पैदल ओवरब्रिज पर अत्यधिक सीढ़िया होने के कारण महिलाओं, दिव्यागां, बुजुर्गो एवं बच्चो को सामान लेकर चढने उतरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालाकि यहॉ अण्डपास सबवे भी बना हुआ है लेकिन वर्षा ऋतु के समय तीन से चार माह में अधिकांश समय पानी से भरा हुआ रहता है जिससे यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दुसरे प्लेटफार्म पर आवाजाही करने में अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए किशनगढ़ रेल्वे स्टेशन पर स्वचालित सीढीयां एवं लिफ्ट की नितांत महती आवश्यकता है। *सांसद श्री चौधरी ने बताया कि उक्त किशनगढ़ रेल्वे स्टेशन पर गत बजट 2018-19 में दो नवीन एस्केलेटर एवं लिफ्ट का प्रावधान भी स्वीकृत किया गया था लेकिन रेल्वे अधिकारीयों ने उक्त रेल्वे स्टेशन के पुराने परिसर से नवीन परिसर में संचालन के पश्चात् यात्री भार एवं आय में हुई कमी को आधार मान कर उक्त एस्केलेटर एवं लिफ्ट की स्वीकृत बजट राशि को मण्डल के ही अन्य रेल्वे स्टेशनों पर हस्तांतरित कर दी गई।*
अतः माननीय अध्यक्ष महोदय आपके माध्यम से केन्द्रीय रेल मंत्री महोदय से निवेदन करना चाहूॅगा कि *आप रेल्वे अधिकारियों को व्यक्तिशः निर्देशित कर उक्त किशनगढ़ रेल्वे स्टेशन के पैदल ओवरब्रिज की सीढीयों पर आवाजाही कराकर उनसे वर्तमान में यात्रियों एवं स्थानिय वाशिंदो को हो रही कठिनाईयो का त्वरित निराकरण हेतु अविलम्ब दोनों प्लेटफार्मो पर स्वचालित सीढीयां एवं लिफ्ट लगाने हेतु सक्षम स्वीकृती जारी करावे साथ ही स्टेशन परिसर के अन्दर एवं बाहर आवाजाही हेतु निर्मित अण्डरपासों में वर्षा के पानी के निकास की स्थाई व्यवस्था को मूर्तरूप दिलावें*। कल संसद में हंगामे की वजह से कार्यवाही में व्यवधान रहा जिसके चलते उक्त नियम 377 के तहत स्वीकृत मुद्दों को लोकसभा अध्यक्ष ने पढ़ा हुआ मानकर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग में भिजवा दिया।