गृह रक्षा विभाग के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्र
अजमेर। रक्षा विभाग के स्थापना दिवस पर गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
केन्द्र के कमाण्डेंट श्री विकास लाम्बा ने बताया कि 4 दिसम्बर को उपकेन्द्र,गृह रक्षा, किशनगढ के नवनिर्मित कार्यालय परिसर मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार 5 दिसम्बर को उपकेन्द्र,गृह रक्षा, ब्यावर के कार्यालय परिसर में जन चेतना रैली का आयोजन होगा तथा 6 दिसम्बर को उपकेन्द्र,गृह रक्षा, ब्यावर के कार्यालय परिसर में क्रीडा प्रतियोगिता एवं गृह रक्षा, अजमेर शहर/उपकेन्द्र,गृह रक्षा, ब्यावर,किशनगढ/केकडी/नसीराबाद के कार्यालय परिसर मे झण्डा रोहण का कार्यक्रम होगा।
उन्होेंने बताया कि अजमेर जिले के समस्त ऑन-रोल होमगार्डस स्वयं सेवको द्वारा 6 दिसम्बर को अपने-अपने केन्द्र/उपकेन्द्र,गृह रक्षा कार्यालय मे प्रातः 07.30 बजे झण्डा रोहण, विभागीय संदेश पठन तथा विभिन्न कार्यक्रमो मे सम्बंधित उपकेन्द्र के होमगार्डस उपस्थिति देंगे।