बढ़ती सर्दी के साथ ही स्वेटर वितरण
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत वैशालीनगर स्थित कच्ची बस्ती में बढ़ती सर्दी को देखते हुए 50 जरूरतमंद व्यक्तियों को स्वेटर प्रदान किये गए । कार्यक्रम संयोजक लायन राजेश जादम ने बताया कि लायन संतोष पंचोली एवम लायन आभा गांधी के आर्थिक सहयोग से नए ऊनी स्वेटर चयनित जरूरतमंद महिला पुरुषों को वितरित किये गए । इस अवसर पर क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने कहा कि वास्तविक जरूरतमंद के पास लायन के सेवा के हाथ पहुंचे, यही मुख्य ध्येय है । कार्यक्रम में लायन राजेन्द्र गांधी, लायन संतोष पंचोली, लायन आभा गांधी, वज़ीर शेवरामनी, मुकेश माथुर, राजेश मोटवानी, निकिता, गिरीश मोहन वर्मा, रजनीश टाँक, विनोद माथुर, नरेश आइदासवानी सहित अनेक क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे ।
बढ़ती सर्दी के साथ ही लॉयन्स क्लब ने किये स्वेटर वितरण