AAP के कार्यकताओं की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी


*AAP के कार्यकताओं की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी*
कोटा 3 दिसम्बर | राशन घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के मजदूर इकाई के संभागीय अध्यक्ष हेमराज महावर की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही |
हेमराज महावर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में गरीब जनता को मिलने वाले राशन सामग्री पर डाका डालने वाले भ्रष्ठ , घोटाले बाज राशन डीलरों व राशन माफियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग और धरना प्रदर्शन करती आई है ताकि तन्त्र पर नकेल कसी जा सके और निलंबित राशन डीलरों की जगह पर बेरोजगार निजवानों को रोजगार का मौका मिल सके लेकिन कांग्रेसी नेता व पूर्व कोटा दक्षिण प्रत्याशी राखी गौत्तम जी राज्य के खाद्य मन्त्री रमेश मीणा जी से मिलकर ज्ञापन देती है और मांग करती है कि भ्रष्ट व निलंबित राशन डीलरों की दुकानों को बहाल किया जाए ।
हेमराज महावर ने कहां कि आम आदमी पार्टी राखी गौत्तम जी से जानना चाहती है कि भ्रष्ट व घोटालबाज राशन डीलरों से क्या सांठगांठ है जो भ्रष्ट  व घोटालेबाज राशन डीलरों की के लाइसेंस रद्द होने पर आपको क्या चिन्ता सता रही है ।
आम आदमी पार्टी राज्य सरकार से मांग मांग करती है कि भ्रष्ट व घोटालेबाजों के लाइसेन्स निलंबित कर नए आवेदन लिए जाए जिससे बेरोजगार नोजवानों को रोजगार मिल सके |